लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव किसी न किसी वजह से बिहार की राजनीति में छाए रहते हैं. इस बार तेजप्रताप अपनी साइकिल यात्रा की वजह से चर्चा में हैं. हालांकि, तेजप्रताप ने कहा है कि वह साइकिल यात्रा के जरिए पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दे रहे हैं. लेकिन, इन सबके इतर, तेजप्रताप अपनी साइकिल यात्रा के जरिए अपने को राजद के एक मजबूत नेता के तौर पर भी पेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर अपनी साइकिल यात्रा का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है,’ रातों-रात सफलता जैसा कुछ नहीं होता, कोई शॉर्टकट नहीं होता. आगे बढ़ते रहने के लिए दृढ़ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है.’ वीडियो के बैकग्राउंड में एक भोजपुरी गाना भी सुनाई देता है, जो इशारों ही इशारों में बिहार की राजनीति में तेजप्रताप की महत्वकांक्षा को इंगित करता है.
गाना भोजपुरी में है. गाने की लाइनें कुछ इस तरह हैं. हमरा जनाता कि बबुआ जीएम होइहें. अरे न न इ त डीएम होइहें. ललना… हिंद के सितारा इ त सीएम होइहें…वो से ऊपर पीएम होइहें हो…. इस गाने को हारमोनियम, ढोल और अन्य पारपंरिक वाद्य यंत्रों की मदद से लोक गायक ने गाया है.