HomeBiharछत्तीसगढ़ से आयी टीम ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात, जाना...

छत्तीसगढ़ से आयी टीम ने सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात, जाना शराबबंदी का फायदा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी का अध्ययन करने आया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से भेजी गयी इस उच्चस्तरीय टीम में छत्तीसगढ़ के आठ विधायकों के साथ ही 12 पदाधिकारी शामिल हैं. पिछले दो दिनों से 20 सदस्यीय यह प्रतिनिधमंडल बिहार के विभिन्न हिस्सों में शराबबंदी के प्रभाव का अध्ययन कर रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को इनकी मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई है.

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से आयी इस टीम े मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शराबबंदी नीति के तमा बिंदुओं पर चर्चा की और इसके प्रभाव को लेकर विस्तृत जानकारी ली है. मुख्यमंत्री के साथ बैठक मे मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार, मुख्य स सहित विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे.

आपको बता दें कि शराब का अध्ययन के लिए पहले भी बिहार में कई राज्यों का टीम आ चुकी है. राजस्थान की टीम कई दिनों तक बिहार का दौरा की थी. मुख्यमंत्री से भी टीम ने मुलाकात की थी और रिपोर्ट तैयार कर राजस्थान सरकार को सौंपा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments