लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी है। एकतरफ जहां नई दिल्ली में कल NDA की महाबैठक होने वाली है तो दूसरी तरफ 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने वाली है। इस मीटिंग को लेकर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी की तरफ से लगातार वार किया जा रहा है, जिसके बाद आरजेडी की तरफ से भी पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने मोर्चा संभाला और करारा पलटवार किया है।
विपक्षी एकता को टांय-टांय फिस्स बताने वाली बीजेपी पर बरसते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि सभी को मालूम है कि जो भारतीय जनता पार्टी के जो शेर हैं, वे अब अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक करने वाले हैं। 9 सालों में नरेन्द्र मोदी को पहली मर्तबा पता चला कि उनकी जमीन खिसक चुकी है लिहाजा जो छोटे-छोटे दल बचे थे, जिनकी उपयोगिता लगभग समाप्त हो चुकी है।
आगे उन्होंने कहा कि वैसे दलों के साथ नरेन्द्र मोदी जी कल बैठक करने वाले हैं लिहाजा कौन डरा हुआ है और कौन शेर है, ये कल की बैठक से पता चल जाएगा।