लाइव सिटीज, रोहतास::सूबे में मानसून अब पूरी तरह एक्टिव हो गया है। राज्य के कई जिलों में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश से बिहार की लगभग सभी नदियों का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा है। वहीँ अचानक सोन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बालू खनन में लगी 30 ट्रक, 2 पोकलेन मशीन तेज धाराओं के बीच फंस गई।
मामला रोहतास के इंद्रपुरी ओपी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां सोन नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद कटार स्थित बालू घाट के निकट 30 से अधिक बालू लोडेड ट्रक बीच नदी में फंस गया। यह सभी ट्रक बालू निकालने के लिए सोन नदी के बीच में गए हुए थे, लेकिन अचानक हुए मूसलाधार बारिश के बाद सोन नदी में आए उफान में सभी ट्रक फंस गए।
इस दौरान मौके पर मौजूद एक कार भी पूरी तरह पानी में समा गई। जिसे जेसीबी मशीन लगाकर निकालने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा 2 पोकलेन मशीन के अलावे 2 ट्रक भी बालू में समा गए हैं, वही 30 से अधिक ट्रक फंसे हुए। जिसका निकलना मुश्किल लग रहा है। हालांकि मौके पर मौजूद कई लोग उसे पानी से बाहर निकलने में लगे हैं।