लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: दरभंगा से खुलने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565) में की एक बोगी से अचानक धुंआ निकलने लगा। यात्रियों को लगा कि बॉगी में आग लगी गई, जिससे ट्रेन में अफरातफरी मच गई। फौरन लोको पायलट ने ट्रेन रोकी। इसके बाद रेलवे के स्टाफ ने आग पर काबू पाया। पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद करीब 25 मिनट बाद ट्रेन रवाना हुई।
दरअसल, समस्तीपुर रेलखंड पर हायाघाट-थलवारा स्टेशन के पास बिहार जनसंपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन की स्लीपर क्लास बोगी S2 से अचानक धुंआ निकलने लगा। जांच में पता चला कि बोगी के बाइंडिग ब्रेक में आग लगी थी। इस कारण तेज धुंआ उठने लगा। यात्री परेशान हो गए। ट्रेन रुकते ही सभी यात्री अपनी-अपनी बोगी से उतर कर बाहर आ गए। यात्रियों का कहना है कि रेलवे स्टाफ ने आग पर काबू पर लिया। पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद ट्रेन रवाना हुई।