लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं. इसी में एक युवक भागलपुर से पहुंचा उसने कहा कि सर मेरे घर के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा है. बिजली विभाग में शिकायत के बावजूद भी हल नहीं निकला है.
युवक की बात सुनते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उर्जा विभाग में फोन घुमाया. सीएम ने कहा कि, ”देख लीजिए भाई. भागलपुर से लड़का आया है. इसके घर के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा है. दिखवा लीजिए. काहे को ऐसा होता है.
सीएम नीतीश कुमार आज जनता दरबार में ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्य और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामले सुन रहे हैं, इस दौरान वो लोगों की शिकायतें ऑन स्पोर्ट ही दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.