HomeBiharश्रावणी मेला 2023: सावन के पहले दिन एक लाख से ज्यादा कांवरियों...

श्रावणी मेला 2023: सावन के पहले दिन एक लाख से ज्यादा कांवरियों ने उठाया जल, बोल-बम से गूंजा सुल्तानगंज

लाइव सिटीज, पटना: महादेव का प्रिय सावन महीना आज से शुरू हो गया है. सुलतानगंज में पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा को जल चढ़ाया. यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. कई राज्यों के कांवरिये गंगा जल लेकर बाबाधाम जाने के लिए सुल्तानगंज पहुंच गये हैं. भगवा वस्त्रधारी शिवभक्तों और बोल बम के जयकारे से सुलतानगंज का माहौल पूरी तरह बोल बम के रंग में रंग गया है. करीब एक लाख कांवरिया गंगाजल लेकर बाबाधाम के लिए रवाना हुए.

बोल बम की गूंज से हर कोई भक्ति के रंग में रंग गया है. शिव देवों के देव हैं। हर कोई उनकी शरण में जाने को आतुर हो रहा है. कांवरियों के स्वागत के लिए जगह-जगह अस्थायी दुकानें खोली गयी हैं. जिला प्रशासन ने कांवरियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किये हैं, हालांकि जल्दबाजी में की गयी व्यवस्था से कांवरियों को संतुष्ट होना पड़ेगा. हर साल की तरह इस साल भी प्रशासन ने शौचालय, पेयजल, रोशनी, साफ-सफाई, आवास, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की व्यवस्था की है. अजगैवीनाथ मंदिर सज-धज कर तैयार है. कांवरियों का जत्था आना शुरू हो गया है.

सुल्तानगंज के गंगा घाट पर बिहार-झारखंड समेत नेपाल, दार्जिलिंग, बंगाल, असम से कांवरियों का जत्था पहुंचा। सभी कांवरिया गंगा में डुबकी लगाने के बाद पूजा-अर्चना कर पैदल ही बाबाधाम के लिए रवाना हो गये. अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर कांवरिया को जल भरने में परेशानी हुई. कांवरिया ने बताया कि पक्की घाट पर व्यवस्था थोड़ी बेहतर है. अजगैवीनाथ मंदिर घाट कच्चा घाट है। यहां गंगा स्नान में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घाट फिसलन भरा है. गंगा से पानी लेकर बाहर निकलना कठिन है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments