HomeTrendingसमस्तीपुर में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

लाइव सिटीज, समस्तीपुर: समस्तीपुर में दुकान बंद कर रहे एक दुकानदार की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. मामला हसनपुर थाना क्षेत्र के सीही गांव का है. सुबह लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. रोड जाम कर दिया. गुरुवार की दोपहर तक लोगों ने पुलिस को शव नहीं ले जाने दिया.

मृतक की पहचान पिरोना वार्ड संख्या 3 निवासी सुरेंद्र कुमार (30 वर्ष) के रूप में की गई है. इस मर्डर के बाद रोड जाम कर लोग हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने पुकार चौक को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

बताया जाता है कि सुरेंद्र कुमार अपने जेनरल स्टोर एवं ऑनलाइन सेंटर को बंद कर रहे थे. शटर गिराने के दौरान ही बदमाश पहुंचे और अचानक उन पर हमला कर दिया. अपराधियों ने पीछे से पीठ और गर्दन में गोली मार दी. गोली लगने से सुरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments