लाइव सिटीज, पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के लिए बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे में अगर Bihar Board के स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट में किसी तरह की कोई गड़बड़ी लगती है, तो वे स्क्रूटनी और रिइवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड स्क्रूटनी और रिइवैल्यूएशन प्रोसेस की शुरुआत 3 अप्रैल से हो रही है. इसके लिए बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.
स्टूडेंट्स को बताया जाता है कि स्क्रूटनी प्रोसेस के साथ-साथ सोमवार को सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म्स को भी जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड ने हाईस्कूल के लिए रिजल्ट का ऐलान 31 मार्च, 2023 को किया. इस साल 10वीं का एग्जाम देने वाले छात्रों की संख्या 16,10,657 थी, जिसमें से 13,05,203 स्टूडेंट्स पास हुए.
इस तरह पासिंग पर्सेंटेज 81.04% रहा. हाईस्कूल में पास होने वाले छात्रों की संख्या 6,61,570 और छात्राओं की संख्या 6,43,633 रही. पिछले साल पासिंग पर्सेंटेज 79.88 फीसदी रहा था.