HomeBihar इन जिलों के नये शिक्षकों को स्कूल आवंटित, योगदान को लेकर दिए...

 इन जिलों के नये शिक्षकों को स्कूल आवंटित, योगदान को लेकर दिए गये विशेष दिशा-निर्देश

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में पठन-पाठन को दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग लगातार एक्शन में हैं। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने मुख्यालय स्तर से दूसरे चरण में चयनित हजारों शिक्षकों को विभिन्न जिलों में स्कूल आवंटित कर दिए हैं।

शिक्षा विभाग ने स्कूल में योगदान की प्रक्रिया अपनाने के लिए शिक्षकों को दिशा- निर्देश दिए हैं। कहा जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में सभी जिलों में नवचयनित शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे।

शिक्षा विभाग की जानकारी के मुताबिक अरवल, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, अररिया, पश्चिमी चंपारण, पटना, गया, शिवहर, पूर्णिया, किशनगंज, जहानाबाद, समस्तीपुर, औरंगाबाद, रोहतास, गोपालगंज, बांका, कटिहार, सुपौल, वैशाली, खगड़िया, मुंगेर, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, कैमूर, शेखपुरा, लखीसराय, नवादा में शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments