HomeBiharसम्राट चौधरी का सीएम नीतीश पर तंज, कहा -नीतीश कुमार थक गए...

सम्राट चौधरी का सीएम नीतीश पर तंज, कहा -नीतीश कुमार थक गए है… उन्हें आराम की जरूरत

लाइव सिटीज, पटना: नीतीश कुमार ने जहरीली शराब से मौत मामले पर मृतक के आश्रितों के लिए 4- 4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान कर दिया है. इसपर बिहार में एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा की सीएम नीतीश कुमार को जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर इस्तीफा देना चाहिए.सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जी अब बीमार हो चुके हैं और थक गए हैं. अब आपको आराम करना चाहिए.

सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि सरकार के अधिकारी पर कड़ी करवाई करने की जरूरत है. सरकार हर मामले में पलटी मारने का काम कर रही है. बिना सर्वदलीय बैठक बुलाकर बदलाव करना यह दिखाता है कि सरकार कानून में भी पलटी मार रही है. 

जहरीली शराब त्रासदी को लेकर डीजीपी,गृह सचिव और मुख्य सचिव पर करवाई की जाए. साथ ही सम्राट चौधरी ने नई शिक्षक नियमावली को लेकर भी नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि खुद बिना परीक्षा दिए सरकार बना लेते हैं और शिक्षकों को बीपीएससी परीक्षा पास करने को कह रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments