HomeBiharकार्यसमिति की बैठक में बोले सम्राट चौधरी, बिहार तभी चलेगा.. जब डबल...

कार्यसमिति की बैठक में बोले सम्राट चौधरी, बिहार तभी चलेगा.. जब डबल इंजन की सरकार होगी

लाइव सिटीज, पटना: सम्राट चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद आज बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक आयोजित की गई. कार्यसमिति की बैठक में 700 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बिहार भर से तमाम कार्यसमिति के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के 9 साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा है और इस उपलब्धियों को हम महा अभियान के जरिए जन-जन तक ले जाने का काम करेंगे. कार्यकर्ताओं के कंधों पर यह बड़ी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि जब हमने पैसे देकर ऊर्जा ऑडिटोरियम को बुक करवाया था, अगर किसी भी तरह की समस्या थी तो उसी दिन मना कर देते. हम दूसरे विकल्प पर जाते लेकिन ठीक कार्यक्रम के 24 घंटे पहले ऑडिटोरियम की बुकिंग रद्द कर दी जाती है, इसे क्या समझा जाए. हमें कोई भी कारण नहीं बताया गया है कि आखिर क्यों ऊर्जा ऑडिटोरियम की बुकिंग रद्द की गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू हमलोगों से डर गए हैं।

आपको बता दें कि लव-कुश वोट बैंक को साधने के लिए बीजेपी ने एक्शन प्लान तैयार किया है. एक ओर जहां कुशवाहा जाति से आने वाले नेता सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार के करीबी रह चुके आरसीपी सिंह की भूमिका पार्टी बढ़ाने की तैयारी कर रही है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments