HomeBiharसम्राट चौधरी ने पेश किया 2.78 लाख करोड़ का बजट, नौकरी, शिक्षा...

सम्राट चौधरी ने पेश किया 2.78 लाख करोड़ का बजट, नौकरी, शिक्षा और रोजगार पर जोर

लाइव सिटीज, पटना : आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन है. उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने इस वक्त बिहार विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं. बजट में महिलाओं के पोषण पर विशेष ध्यान दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्कूलों में ड्रॉप आउट की संख्या में कमी आई है.

बिहार बजट की बड़ी बात :

  • वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश कर रहे हैं. बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा. विपक्षी सदस्य कर रहे नारेबाजी.
  • शिक्षा पर फोकस : यह बजट 2 लाख 78 हजार करोड़ का है. वित्त मंत्री ने कहा कि, बिहार के प्रति क्षेत्र में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में ड्रॉप आउट पर भारी गिरावट दर्ज हुई. साल 2015-2016 से 2022-23 के बीच प्राथमिक पर 25 फीसदी, उच्च शिक्षा पर 39.4 फीसदी और माध्यमिक शिक्षा पर 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
  • बिहार में गरीबी दर घटी : वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में 2 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. बिहार में गरीबी दर में 18.13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जब कि राष्ट्रीय स्तर पर गरीबी दर में 9.89 फीसदी की गिरावट देखी गई.
  • ‘बिहार में गरीबी दर घटी’ : वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में 2 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. बिहार में गरीबी दर में 18.13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जब कि राष्ट्रीय स्तर पर गरीबी दर में 9.89 फीसदी की गिरावट देखी गई.
  • सरकार का विकास पर फोकस’ – वित्त मंत्री : अपने संबोधन में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार विकास के मुद्दे पर काम कर रही है. बिहार में विकास दर 10.4 फीसदी है, जो देश में सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग का सरकार ध्यान रखेगी.
  • किसानो को क्या मिला? : वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए राज्य सरकार ने चतुक्छ कृषि रोडमैप को लागू किया है. इससे 2028 तक कृषि एवं सावर्ती क्षेत्र में लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपये का व्यय का लक्ष्य रखा गया है.
  • सम्राट चौधरी ने कहा कि, राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है. जीविका दीदीयो की सेवा को सराहा गया.
  • सरकार की योजना के तहत ग्रामीण इलाको में हर घर नल का जल पहुंचाया गया.
  • आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई सभी वर्गों के लिए आरक्षण की सीमा पचहत्तर प्रतिशत की गई
  • बिहार में बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन किया गया. जिसमे 50 हजार 503 करोड़ के निवेश पर एमओयू साइन किया गया.
  • स्वरोजार के लिए 94 लाख परिवार को 2 लाख अनुदान देने की घोषणा की गई.
  • बिहार में पर्यटन की अपार संभावना है. इस दिशा में पर्यटन नीति लागू की गई.
  • वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि, सूचना- प्रौद्योगिकी के लिए नयी नीति लाई गई है. साथ ही, आईटी क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने की कोशिश की गई.
  • वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि विकास के लिए सरकार प्रोत्साहन राशि देगी. इलेक्ट्रिक व्हिकल पॉलिसी लागू को लागू किया गया है. सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा हैं. प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है.
  • वित्त मंत्री ने संबोधन में कहा कि बजट में वित्तीय संतुलन का पूरा ध्यान रखा गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय एक और दो का काम पूरे प्रदेश में चल रहा है. सात निश्चय पार्ट-1 के बाद अब पार्ट-2 के लिए 5 हजार 40 करोड़ राशि निर्गत की गई है.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments