HomeBiharसमाधान यात्रा : सीएम नीतीश कुमार ने बांका में रेशम कोकून केन्द्र जीविका...

समाधान यात्रा : सीएम नीतीश कुमार ने बांका में रेशम कोकून केन्द्र जीविका के हवाले किया

लाइव सिटीज, बांका: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत बांका दौरे पर हैं ..आज उन्होंने बांका में कई योजनाओं का निरीक्षण किया है.मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कटोरिया प्रखंड के मनियां गांव का दौरा किया.इस गांव के प्राथमिक विद्यालय के साथ ही वर्मी कम्पोस्ट यूनिट तथा तालाब का निरीक्षण मुख्यमंत्री ने किया.

वहीं इस गांव में चांदी से बनी मछली के स्टॉल का अवलोकन किया और कारीगरों से बात कर इस उद्योग को बढावा देने को लेकर चर्चा की.

इसके बाद नीतीश कुमार ने जीविका समूह तथा हस्तकला उद्योग की प्रदर्शनी तथा ठोस कचड़ा प्रबंधन हेतु वितरित ई-रिक्शा का अवलोकन किया.मुख्यमंत्री ने तसर अग्र परियोजना केन्द्र, करझौसा में रेशम कोकून केन्द्र का जीविका स्वयं सहायता समूह को हस्तांतरण किया.उन्हौने मुख्यमंत्री योजना के अन्तर्गत उत्पादित सामग्रियों / कोकून बीजागार / रेशम धागा बनाने से संबंधित स्टालों का अवलोकन किया .इस दौरान कई लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को आवेदन दिए,जिसे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सौपते ही संबंधित समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments