लाइव सिटीज, दरभंगा: आज आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का जन्मदिन है. पूरे बिहार में आरजेडी कार्यकर्ता इसको सेलिब्रेट कर रहे हैं. कहीं रक्तदान शिविर लगाया गया तो कहीं पूजा-अर्चना की जा रही है. दरभंगा में लालू के जन्मदिन पर मां श्यामा मंदिर में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन किया.
आरजेडी नेता प्रेमचंद यादव उर्फ भोलू यादव के नेतृत्व में लालू यादव की लंबी उम्र के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन किया गया. पूजा के बाद आरजेडी कार्यकर्ता भोलू यादव ने कहा कि आज के दिन गरीबों और शोषितों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का 76वां जन्मदिन है.
आज के दिन हम जैसे वंचितों के लिए खुशी का दिन है. इसलिए हमलोगों ने दरभंगा के श्यामा मंदिर में लालू यादव की लंबी उम्र के लिए हवन करते हुए मां श्यामा से उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी है. साथ ही उनके जीवन में खुशी मिलती रही और तेजस्वी यादव बिहार का मुख्यमंत्री बनें
