लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी के बयानवीर विधायक सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर भी कई बातें कहीं. कहा कि नीतीश कुमार ही तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने के बीच में बाधा बने हैं. जब तक वह सीएम के पद को नहीं त्याग दें तब तक तेजस्वी राज्य के मुखिया नहीं बन सकते हैं.
सुधाकर सिंह ने कहा कि बीजेपी के साथ रहते रहते नीतीश कुमार के रहने का अनुभव है. बीजेपी उनके साथ रही है, इसलिए उनको मुख्यमंत्री पर भरोसा है तो इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है. ये बीजेपी चाहती है. आरजेडी ने तो 2020 चुनाव आने से पहले तय किया था कि तेजस्वी मुख्यमंत्री होते. अगर बीजेपी और जेडीयू ने उनकी बहुमत को जब्त नहीं किया होता तो वो चीफ मिनिस्टर होते.
आगे उन्होंने कहा कि मेरी ये व्यक्तिगत राय है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें. पार्टी ने भी अपनी इच्छा को खारिज नहीं किया है. ये पार्टी का निर्णय है, लेकिन इसमें नीतीश कुमार बाधा बन रहे हैं. सबसे अच्छा है कि मुख्यमंत्री जल्दी से जल्दी अपनी पद त्याग दें ताकि बिहार की कमान तेजस्वी के हाथ में जा सके.