लाइव सिटीज, छपरा: छपरा में यूट्यूब देखकर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को पुलिस ने 28 घंटे के अंदर पुलिस ने स्थानीय गड़खा थाना पुलिस और एसआईटी के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।आरोपी चिकित्सक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के बभनिया गांव निवासी अजित कुमार पूरी के रूप में हुई है। फ़िलहाल पुलिस आरोपी फर्जी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है। जिसे पूछताछ के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय भेजा जाएगा।
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि 6 सितंबर 2024 को मढ़ौरा थाना के भुवालपुर ग्राम निवासी गोलू कुमार शरीर में पथरी की शिकायत होने पर ऑपरेशन के लिए उसके परिजन उसे लेकर गरखा थाना के मोतीराजपुर बाजार स्थित गणपति सेवा सदन के फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी के पास पहुंचे।
जहां ऑपरेशन के दौरान उनकी स्थिति काफी बिगड़ गई, जिसके बाद उसे पटना ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस टीम को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल गरखा थाना में कांड संख्या 572/24 दिनांक-07.09.24 धारा 105 बीएनएस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके उपरांत परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया। इसी क्रम में गरखा थाना पुलिस टीम ने इस घटना के अभियुक्त फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी, ग्राम बभनिया, पोस्ट- पहाड़पुर, थाना- गरखा को गिरफ्तार किया गया है।