लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: यदि आप स्नातक उत्तीर्ण हैं और बिहार में सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं तो यह महत्वपूर्ण अपडेट आपके लिए है. बिहार राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (डीएलआरएस) में 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इन पदों के लिए आवेदन की आज, 16 नवंबर 2022 को आखिरी तारीख है. ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, online.bih.nic.in पर आज रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं. बता दें कि बिहार डीएलआरएस की 10 हजार पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई थी.
बिहार डीएलआरएस द्वारा विज्ञापित 10 हजार से अधिक पदों में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (एएसओ), कानूनगो, अमीन और लिपिक के पद शामिल हैं. इन पदों के लिए विभाग ने अधिसूचनाएं (05/2022, 06/2022, 07/2022 और 08/2022) 17 अक्टूबर जारी की थी. इनके मुताबिक विज्ञापित पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है और निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों को तैनाती के बाद घोषित मानदेय दिया जाएगा.
सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. बिहार राज्य के मूल-निवासी विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.