HomeBiharअगुवानी पुल ध्वस्त होने पर बोले RCP सिंह, गंगा में पुल नहीं...

अगुवानी पुल ध्वस्त होने पर बोले RCP सिंह, गंगा में पुल नहीं नीतीश की इमेज बही, तुरंत देना चाहिए इस्तीफा

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: सुल्तानगंज अगुवानी पुल बहने पर खूब बयानबाजी हो रही है. बीजेपी इसको लेकर महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर है और पुल में भारी भ्रष्टाचार की बात कह रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसकी जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज या सीबीआई से कराने की मांग की है. इस बीच बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने भी नीतीश कुमार पर तंज किया है. आरसीपी सिंह ने कहा है कि गंगा में पुल नहीं नीतीश कुमार का इमेज बह गई है.

आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार में अगर थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उन्हें इस्तीफा दे देनी चाहिए. उन्होंने कहा नीतीश कुमार एक मूर्ति के रूप में कुर्सी पर बैठे हैं. अब तो उस मूर्ति में आत्मा भी नहीं बची है. यही वजह है कि लोगों का सरकार से भरोसा उठ गया है.

आरसीपी सिंह ने कहा कि बीजेपी इस मामले की निष्पक्ष जाच कराने के लिए CBI जांच की मांग करती है. इसके लिए बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल 12 जून को राज्यपाल से मुलाकात करेगी और इस मामले की जांच करने की मांग रखेगी. इससे पहले बीजेपी 9 जून को सभी जिलों में इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी और नीतीश सरकार का पुतला फूंकेगी.

उन्होंने कहा कि जो पुल गिरने के लिए जिम्मेदार हैं वह इसकी जांच कैसे कर सकते हैं. संजीव कुमार परबत्ता के विधायक हैं. सुलतानगंज-अगुवानी पुल का अगुवानी वाला हिस्सा उनके विधानसभा क्षेत्र में है.इसके साथ ही महागठबंधन में सरकार सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी के विधायक सुधाकर सिंह ने तो पुल गिरने के लिए सीधा नीतीश को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पुल गिरने के लिए अधिकारी पर सवाल खड़े किए जाना सही नहीं है. अधिकारी तो वही करते हैं जो उन्हें कहा जाता है. जेडीयू विधायक संजीव को कहनी चाहिए की पुल गिरने के लिए सीधे तौर पर नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments