लाइव सिटीज, भागलपुर: लोकसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों (भागलपुर, बांका, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज) पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए और महागठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को भागलपुर के कहलगांव में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित किया।
अपने भाषण के दौरान राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने एनडीए से जेडीयू प्रत्याशी अजय मंडल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
राजनाथ सिंह ने कहा कि अपने वादा के अनुसार मोदी सरकार ने धारा 370 को चुटकी में समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत में राम राज्य का आगाज हो गया है और रामलला मंदिर में विराजमान हो गए हैं। रक्षा मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि 2027 तक भारत टॉप 3 अर्थव्यवस्था में रहेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता केवल मोदी के साथ रहेगी।