लाइव सिटीज, सेट्रल डेस्क: गोरखपुर-नरकटियागंज रेल लाइन पर शुक्रवार को बड़ा हादसे होने से बचा. टूटी रेल पटरी से लगभग आधा दर्जन गाड़ियां गुजर गईं. जानकारी के बाद उसे दुरुस्त कराया गया. बगहा स्टेशन पर पोल संख्या 287/9A के समीप तीन नंबर लाइन में रात में किसी गाड़ी के गुजरने के दौरान पटरी मामूली टूट गई. सुबह किसी कर्मचारी की नजर पर उस पर गई तो इसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी गई.
सूचना के बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर राकेश कुमार मामले की सूचना स्टेशन सहित अन्य अधिकारियों को देने के बाद टीम के साथ स्थल पर पहुंचकर लाइन की मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिए. सुबह सात बजे तक मरम्मत कार्य कर लिया गया. मौके पर आरपीएफ के एएसआइ भुवनेश्वर सिंह के साथ हरिश्चंद्र यादव व जीआरपी के जवान मौके पर पहुंच गए. रेलवे अधिकारियों के अनुसार पटरी को दुरस्त करा लिया गया है. इस दौरान कोई गाड़ी प्रभावित नहीं हुई.