HomeBiharबिहार में इंजीनियर के ठिकानों पर रेड, 300 करोड़ की संपत्ति मिली,...

बिहार में इंजीनियर के ठिकानों पर रेड, 300 करोड़ की संपत्ति मिली, ईओयू की कार्रवाई 

लाइव सिटीज, पटना: पटना समेत तीन जिलों में आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम (BSEIDC) के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है. उन पर अपनी ज्ञात आय से 309.61% अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप है.

आर्थिक अपराध इकाई ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि ”EOU की एक टीम सीतामढ़ी, तीन टीमें सहरसा और दो टीमें पटना में छापेमारी कर रही हैं. यह कार्रवाई पटना की विशेष अदालत से प्राप्त तलाशी वारंट के बाद की गई है. छापेमारी के दौरान प्रमोद कुमार के आवासीय परिसरों और अन्य संपत्तियों की जांच की जा रही है.” EOU के अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के बाद मामले की और अधिक जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.

दरअसल आर्थिक अपराध इकाई को शिकायत मिली थी कि BSEIDC के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार ने अपनी वैध आय से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच में यह बात सामने आई कि उनकी आय के मुकाबले उनके पास 309.61% अधिक संपत्ति है, जो भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गंभीर अपराध माना जाता है. इसके बाद EOU ने आर्थिक अपराध थाना में प्रमोद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments