लाइव सिटीज, पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस याचिका पर आज सोमवार (24 अप्रैल) को पटना हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है जिसमें पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है.
पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को 25 अप्रैल को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए कहा है. 2019 में कर्नाटक में राहुल गांधी ने एक सभा के दौरान मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान दिया था. इसी से जुड़ा ये मामला है.
इसी टिप्पणी को आधार बनाते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने 2019 में राहुल गांधी के मोदी सरनेम वाले बयान को लेकर मानहानि का केस दर्ज कराया था.
उन्होंने कहा था राहुल गांधी ने पिछड़े समाज के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उन्हें अपमानित किया है. इस मामले में राहुल गांधी को 2019 में पटना की कोर्ट में पेश होकर जमानत लेनी पड़ी थी.