HomeBiharपटना कोर्ट में नहीं पहुंचे राहुल गांधी ,25 अप्रैल को होगी अगली...

पटना कोर्ट में नहीं पहुंचे राहुल गांधी ,25 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

लाइव सिटीज, पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पटना की अदालत से बड़ा झटका लगा है. ‘सारे मोदी चोर हैं’ मामले में कोर्ट में पेश नहीं होने को लेकर बुधवार को न्यायालय ने सख्त निर्देश दिया. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अगर 25 अप्रैल को होने वाली अगली सुनवाई के दौरान राहुल गांधी सशरीर पेश नहीं हुए तो उनका बेल-बांड रद्द कर दिया जाएगा.

इस मामले में कोर्ट ने पहले ही राहुल गांधी को 12 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया था. बावजूद इसके राहुल बुधवार को पेश नहीं हुए. इसे लेकर कोर्ट में दोनों पक्षों की ओर से अपनी बातें रखी गई जिसके बाद कोर्ट ने राहुल को अगली सुनवाई में सशरीर उपस्थित होने कहा है. 

दरअसल, राहुल गांधी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक चुनावी जनसभा में मोदी नाम वाले लोगों को निशाना साधते हुए ‘सारे मोदी चोर हैं’ कहा था. इसी को लेकर भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पिछली सुनवाई में राहुल को कोर्ट ने 12 अप्रैल को उपस्थित होने कहा था लेकिन वे पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट में नहीं आए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments