लाइव सिटीज, पटना: विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को बिहार में पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी मिली है. गुरुवार को इसकी घोषणा की गई कि सम्राट चौधरी बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष होंगे. इसके पहले संजय जायसवाल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे. आज पत्र जारी कर इसके बारे में पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है.
सम्राट चौधरी को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी की प्रतिक्रिया सामने आयी है. राबड़ी देवी ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा-बीजेपी को बनिया लोग से मन भर गया है अब महतो लोग से मन भरना है.राबड़ी देवी ने कहा सम्राट चौधरी को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर बहुत शुभकामना भी दी.
बता दें कि 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. चुनाव में करीब एक साल का वक्त है लेकिन ऐसा लग रहा है कि धीरे-धीरे तैयारी शुरू कर दी गई है. हालांकि संजय जायसवाल का कार्यकाल तो पूरा हो चुका था और इसके बाद यह बदलाव हुआ है, लेकिन अब सम्राट चौधरी को 2024 के पहले इस जिम्मेदारी को देकर बीजेपी ने यह बड़ा दांव खेला है.