लाइव सिटीज, पटना: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित जमीन के बदले नौकरी के मामले में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी मीसा भारती समेत 16 आरोपितों को 15 मार्च को दिल्ली स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट में हाजिर होने का समन जारी किया है. जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में 15 को पेशी है.समन जारी होने के बाद बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी का बयान सामने आया है.
पूर्व सीएम ने कहा कि हमलोगों को फंसाया जा रहा है लेकिन हमलोग फंसने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी हमलोगों से डर गए हैं, इसलिए हमलोगों का फंसाने में लगे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सबको भगा रहे हैं. नीरव मोदी समेत कई अन्य आरोपियों को भगाया. इतना ही नहीं अभी भी बहुत सारे उद्योगपति हैं, जिनको वह भगाना चाहते हैं लेकिन हमलोग भागने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार वह विपक्ष को तंग किया जा रहा है. बिहार में नरेंद्र मोदी लालू यादव से डर गए हैं. यही कारण है कि हम लोगों को बांधना चाहते हैं लेकिन हम लोग बंधने वाले आदमी नहीं हैं.