लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही का आज 19वां दिन है. 11बजे से प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही की शुरुआत होगी. दूसरे हाफ़ में आज राजकीय विधेयक पेश होगा और चर्चा के बाद सरकार उसे पास कराएगी.
कानून व्यवस्था को लेकर सदन की कार्यवाही आज हंगामेदार होने के आसार हैं. आज गृह विभाग से संबंधित प्रश्न लाए जाएंगे तो ऐसे में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने की विपक्ष पूरी तरह से कोशिश भी करेगा.
विधानसभा में प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री के विभाग गृह विभाग, निगरानी, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, निर्वाचन विभाग से संबंधित प्रश्न तो रहेगी ही साथ ही वित्त विभाग, वाणिज्य कर विभाग, उद्योग विभाग, गन्ना उद्योग विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और आईटी विभाग से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाएंगे जिसका उत्तर संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री देंगे. उसके बाद शून्य काल में सदस्य तत्कालिक विषयों को सदन में उठाएंगे और सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे