HomeBiharप्रशांत किशोर का डिप्टी सीएम पर तंज- 'तेजस्वी को सबकुछ चट-पट और...

प्रशांत किशोर का डिप्टी सीएम पर तंज- ‘तेजस्वी को सबकुछ चट-पट और झट ही मिला’

लाइव सिटीज, पटना: शिक्षकों के नियुक्ति वितरण के दौरान गांधी मैदान में तेजस्वी यादव के ‘चट-फट और झट’ वाले बयान पर प्रशांत किशोर ने तंज कसा है. प्रशांत किशोर ने कहा की तेजस्वी ने अपने जीवन में सबकुछ झट-पट ही पाया है. लालू के लड़के हैं तो झट-पट कुर्सी पर बैठ गए. बिना झट-पट बिहार को समझे सुधारने की बात कर रहे हैं. दरअसल, कल गांधी मैदान में दिनों बीपीएसएसी शिक्षक नियुक्ति मामले में तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में कहा की यह चट-फट और झट वाली सरकार है. चट से फॉर्म भरिए, फट से परीक्षा दीजिए और झट से नौकरी लीजिए.

इस बयान पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने हमला करते हुए कहा कि जो विद्वान लोग हैं, जो अनुभवी लोग हैं, वो आपको बताएंगे कि जब भी आप झट-पट और शॉर्ट कट करते हैं, तो आप जीवन में कुछ नहीं पाते हैं. तेजस्वी यादव जैसे लीडर्स से आप इससे ज्यादा क्या अपेक्षा कर सकते हैं. उन्होंने भी अपने जीवन में सब कुछ झट-पट ही पाया है. इसलिए झटपट उनको ज्यादा पसंद आता है

प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव समाज के लिए कुछ किया नहीं है. अपनी कुछ योग्यता नहीं दिखाई है. उन्होंने किसी क्षेत्र में अपना पराक्रम, अपना पुरुषार्थ, अपनी योग्यता नहीं दिखाई है. लालू यादव के लड़के हैं, तो झट-पट कुर्सी पर बैठ गए और बिना झट-पट बिहार को समझे इसे सुधारने की बात कर रहे हैं. उनसे कोई पूछने वाला नहीं है कि मेरे भाई 15 साल आपके मां-बाबू जी यहां पर मुख्यमंत्री थे तब झट-पट आपने बिहार को क्यों नहीं सुधार दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments