लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के हाजीपुर में सोमवार की देर रात शराब कारोबारियों पर छापेमारी करने गई एंटी लिकर टॉस्क फॉर्स की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प में ग्रामीण पुलिस को बंधक बनाकर राइफल छीनकर भाग निकले. पुलिस शराब के साथ एक शराब कारोबारी को अपने साथ हिरासत में लेकर निकली तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की दूसरी गाड़ी को घेर लिया और पुलिसवालों से ही भिड़ गए और बंधक बनाए रखा.
इस मौके पर दल बल के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे और भारी मशक्कत के बाद राइफल को बरामद किया है. दरअसल हाजीपुर महुआ थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में सोमवार की देर रात्रि LTF की टीम और स्थानीय थाने की पुलिस के साथ शराब की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने के लिए निकली थी जहां कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारी राम सिंह को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.
राम सिंह की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला और छापेमारी कर रहे दूसरी गाड़ी को ग्रामीणों ने घेर कर बंधक बना लिया, जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई. इस बीच एक होमगार्ड का राइफल छीनकर ग्रामीण भाग निकले. पुलिस वाले की बंदूक और झड़प की खबर सुनते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई और बंधक बनाए गए पुलिस वालों को ग्रामीणों से छुड़वाया. इस दौरान गायब राइफल को गहन छापेमारी के बाद बरामद कर लिया.