लाइव सिटीज, छपरा: सारण में जहरीली शराब कांड के बाद भी मौत का कारोबार जारी है. लेकिन सारण छहरीली शराबकांड के बाद प्रशासन एक्शन में आ गई है. पुलिस तस्करों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. एक बार फिर से पुलिस ने भारीमात्रा में शराब जब्त किया है. गोपालगंज में छापेमारी के दौरान जब्त किये गये लाखों की देसी और विदेशी शराब की बोतलों पर पुलिस ने जेसीबी चलवा कर नष्ट करवा दिया. मीरगंज थाने के सबेया हवाइ अड्डा के पास शराब की बोतलों पर जेसीबी चलाई गयी.
इस मामले में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि जिलेभर में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो हजार 160 लीटर देशी और विदेशी शराब जब किए गए थे. जिसे कानूनी प्रक्रिया के तहत जेसीबी से नष्ट करा दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार बाकी के थानों में भी रखे गये शराब के विनिष्टीकरण का काम चल रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है. शराब को नष्ट करने के बाद खाली बोतलों को गड्ढा खुदवाकर जमींदोज़ कर दिया गया.