HomeBiharमकर संक्रांति और सरस्वती पूजा के लिए पुलिस का फ्लैग मार्च, चप्पे...

मकर संक्रांति और सरस्वती पूजा के लिए पुलिस का फ्लैग मार्च, चप्पे चप्पे रहेगा पुलिस का पहरा

लाइव सिटीज, पटना: पटना यूनिवर्सिटी में सरस्वती पूजा को लेकर पटना पुलिस की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना यूनिवर्सिटी हॉस्टल कैंपस और पटना यूनिवर्सिटी कॉलेज कैंपस में गुरुवार की रात पीरबहोर थाने की महिला और पुरुष बल के जवानों ने फ्लैग मार्च करने के साथ-साथ संदिग्ध स्थानों की जांच की. इसी क्रम में पीर बहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन गंगा नदी में नावों के परिचालन पर रोक लगा दी है

छापेमारी और फ्लैग मार्च अभियान का नेतृत्व कर रहे पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के बाद गंगा नदी में मकर संक्रांति के दिन गंगा नदी में चलने वाली नावों पर लगे प्रतिबंध की जानकारी गंगा घाटों पर मौजूद नाविकों को दी गई है. दरसल सरस्वती पूजा से पहले चंदा विवाद और पूजा के दौरान कई बार पटना यनिवर्सिटी के हॉस्टल के छात्रों और स्थानीय लोगों के साथ हुई झड़प की खबर कई बार आती है.

इसी को देखते हुए इस वर्ष सरस्वती पूजा के पूर्व और पूजा के दौरान लॉ एंड ऑर्डर न बिगड़े इसको लेकर पटना पुलिस की टीम अलर्ट हो गई है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments