HomeBiharगणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और होटलों...

गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और होटलों में चेकिंग शुरू

लाइव सिटीज, पटना: पटना पुलिस गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट है। शहरी और ग्रामीण इलाकों के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटलों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। वाहन चेकिंग समेत जो नियमित कार्रवाई है, उसे भी तेज कर दिया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से गांधी मैदान में अस्थाई थाना भी बनाया गया है। जो बीते 10 जनवरी से कार्यरत है। भारी संख्या में फोर्स की भी तैनाती की गई है।

एसएसपी ने बताया कि 26 जनवरी को कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जो कार्यक्रम होते हैं, उसके लिए भी संबंधित एसडीओ और एसडीपीओ को अपने स्तर से सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा के लिए गांधी मैदान में अस्थाई थाना बनाया गया है। जो बीते 10 जनवरी से कार्यरत है। इसके अलावा भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। वाहन चेकिंग समेत जो नियमित कार्रवाई है, उसे पूरे जिले में तेज किया गया है। रेलवे स्टेशन, होटलों और बस स्टैंडों में चेकिंग किया जा रहा है। होटल मालिकों को निर्देश दिया गया है कि बिना पहचान पत्र, बिनाआइडेंटिफाई किए किसी को रूम नहीं देंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments