HomeBiharपीएमसीएच की नर्सों ने किया प्रदर्शन, अस्पताल अधीक्षक को हटाने की मांग

पीएमसीएच की नर्सों ने किया प्रदर्शन, अस्पताल अधीक्षक को हटाने की मांग

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पटना में नर्सों का प्रदर्शन देखने को मिला. पीएमसीएच में नर्सेज ने एक बार फिर से अस्पताल के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

मजदूर दिवस के मौके पर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में नर्सेज ने पीएमसीएच परिसर में पैदल मार्च किया और अस्पताल में अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अधीक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और घंटों प्रदर्शन किया।

नर्सेज ने आरोप लगाया कि अधीक्षक मनमानी करते हैं, नर्सेज के साथ सम्मानजनक भाषा से बात नहीं करते और अपनी समस्याओं को लेकर जब उनसे मिलने जाते हैं तो न मिलते हैं और ना ही कभी मुलाकात का समय देते हैं. 

नर्सेज ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने पीएमसीएच के ड्यूटी कार्यकाल में लगभग 8 अधीक्षक को देखा है, लेकिन डॉक्टर आईएस ठाकुर जैसा मनमानी और अफसरशाही करने वाला अधीक्षक नहीं देखा. नर्सेज ने सरकार से मांग की है कि अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर को अविलंब बर्खास्त करे नहीं तो अस्पताल की नर्सेज हड़ताल पर चली जाएंगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments