लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम पार्टियां तैयारी में जुट गई है. सभी पार्टियों में बैठक का दौड़ शुरू हो चुका है. इस बीच बिहार को साधना के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी कमर कस ली है. भाजपा ने चुनाव को लेकर अपना प्लान तैयार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के ज्यादातर सीटों को जीतने के लिए भाजपा पार्टी ने रणनीति बना ली है. इसको लेकर कोर कमिटी की बैठक भी की जा चुकी है. वहीं, अब भाजपा के तमाम कद्दावर नेताओं के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं. बताया जा रहा कि 2 महीने के अंदर 10 बड़े नेताओं का कार्यक्रम होने हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का आगाज करने जा रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी संभवतः जनवरी महीने से ही चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही है. आचार संहिता लगने से पहले पार्टी पहले फेज का चुनाव प्रचार खत्म कर लेना चाहती है. बताया जा रहा कि बिहार के अंदर भाजपा के बड़े नेताओं के 10 कार्यक्रम होने हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन कार्यक्रम होंगे.