HomeBiharबिहार सीएम नीतीश कुमार पर भड़के पीएम मोदी, बोले - कोई शर्म...

बिहार सीएम नीतीश कुमार पर भड़के पीएम मोदी, बोले – कोई शर्म नहीं है उनको, कितने नीचे गिरोगे, दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: नीतीश कुमार के बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर महिलाओं पर दिए आपत्तिजनक बयान के बाद पूरे देश की सियासत आग बबूला हो गई है. अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बयान पर सख्त नाराजगी जताई है. उन्होंने गुना में एक सभा को संबोधित करते हुए, नीतीश कुमार समेत पूरे इंडिया गठबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

एमपी चुनाव के मद्देनजर गुना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार के बयान पर कहा, “नेता जो इंडी अलायंस का झंडा लेकर घूम रहे हैं. जो देश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति- भांति के खेल- खेल रहे हैं. वो इंडी अलायंस के नेता ने विधानसभा के अंदर, जिस सभा के अंदर माता बहनें भी मौजूद थी. कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है कि ऐसी भाषा में भद्दी बातें की. कोई शर्म नहीं है उनको.”

इतना ही नहीं इंडी अलायंस का एक भी नेता, माता बहनों के इतने भयंकर अपराध के खिलाफ एक शब्द भी बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ. जो माता बहनों के खिलाफ ये दृष्टीकोण रखते हैं, वे अपका भला कर सकते हैं, आपका सम्मान कर सकते हैं. वो आपका गौरव रख सकते हैं. कितना दुर्भाग्य आया है, देश का…कितने नीचे गिरोगे. दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हो. मेरी माताएं बहनों मैं आपके सम्मान के लिए जो हो सकेगा, वो करूंगा. कभी पीछे नहीं हटूंगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments