लाइव सिटीज, कटिहार: बिहार नगर निकाय के दूसरे चरण के चुनाव में 68 नगरपालिका के लिए बुधवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. 30 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों में मतगणना होगी. इस बार एक मतदाता अपने नगरपालिका क्षेत्र में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद के लिए तीन बार मतदान कर रहे हैं. बिहार के कटिहार जिले से नगर निगम चुनाव की अनोखी तस्वीर सामने आई है.
यहां अंधेरे में मतदान हो रहा है. मोबाइल की रोशनी में वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग मिरचाईबाड़ी के सामुदायिक केंद्र में हो रही है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे मोबाइल की लाइट जलाकर वोटिंग प्रोसेस किया जा रहा है. अंधेरा होने की वजह से मतदानकर्मी भी परेशान हैं.
वहीं, वोटर मोबाइल की रोशनी में वोट डालकर जा रहे हैं. केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी प्रमोद कुमार भी ऐसे में मतदान करवाने में दिक्कत होने की बात कह रहे हैं. हालांकि केंद्र में मौजूद रनिंग मजिस्ट्रेट अंचलाधिकारी जल्द इस मतदान केंद्र में बिजली चालू करवाने की आश्वासन दे रहे हैं.