HomeBiharगया के लोग अब पिएंगे गंगा का पानी, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार आज...

गया के लोग अब पिएंगे गंगा का पानी, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे मोहड़ा जलाशय का उद्घाटन

लाइव सिटीज, गया: गयावासियों के अब इंतजार की घड़ी समाप्त हो रही है. गंगा का जल गया पहुंच गया है. फिलहाल गंगा का जल गया जिले के मोहड़ा प्रखंड के तेतर गांव के समीप बने जलाशय में स्टोरेज किया गया है। जहां गंगा का जल है. इस जलाशय का उदघाटन करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को गया जिले के मोहड़ा प्रखंड के तेतर गांव आएंगे.

शुक्रवार को उक्त स्थल पर तैयारी को लेकर डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम व एसएसपी हरप्रीत कौर गए थे. जहां तैयार और सीएम के आगमन का जायजा लिया गया है. बताया गया कि गंगा उदवह योजना मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस ड्रीम प्रोजेक्ट को मुकाम तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ने लगातार समीक्षा और दिशा-निदेश दिए थे.

इसे वर्ष 2022 दिसंबर में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। इसे लेकर अक्टूबर माह में पूरा होता दिख रहा है. गंगाजल को गया जिले के मोहड़ा में जलाशय का निर्माण कर एकत्रित किया गया है. पास में ही जल शोधन संयंत्र लगाया गया है, जहां से जल को स्वच्छ कर मानपुर के अबगिला आएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments