HomeBiharसुबह सवेरे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, कई जिलों में...

सुबह सवेरे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, कई जिलों में हिली धरती

लाइव सिटीज, पटना: आज नवरात्रि का 8 वां दिन है. जिसे अष्टमी भी कहते हैं. एक तरफ जहां लोग सुबह से ही मंदिरों में माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ आज सुबह सुबह लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. जिससे लोग डरे सहमे हैं. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7:25 बजे जब लोग अपने घरों में पूजा की तैयारी कर रहे थे.

तब ही अचानक सब कुछ हिलने लग गया. पटना समेत राज्य के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. 

पटना, गोपालगंज, मोतिहारी, छपरा और बगहा में भूकंप महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि कुछ सेकेंड तक लोगों ने इसे महसूस किया है. इसका केंद्र केंद्र नेपाल का काठमांडू था. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई है. भूकंप आते ही सुबह सवरे लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. हालांकि बताया जा रहा है कि भूंकप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी. इसलिए जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments