HomeBihar'लोगों की मौत हो जाए और अहंकारी मुखिया देखने तक नहीं जाते',...

‘लोगों की मौत हो जाए और अहंकारी मुखिया देखने तक नहीं जाते’, जहरीली शराब से मौत मामले में नीतीश पर भड़के प्रशांत किशोर

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: सीतामढ़ी और गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की संदिग्ध मौत की घटना ने एक बार फिर से बिहार में जारी शराबबंदी की पोल खोल दी है. इस पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस आदमी को इस बात का अहंकार हो गया है कि हम यहां से हट ही नहीं सकते हैं.

प्रशांत किशोर ने कहा है कि जनता ने मुख्यमंत्री आपको बनाया है. जहरीली शराब से लोगों की मौत हो गई, परिवार उजड़ गए और आप कहते हैं जिलाधिकारी को निर्देश दिया है. जिलाधिकारी को नहीं जनता ने आपको चुना है. बीते दिनों छपरा में जहरीली शराब पीने से 70 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई थी और ये आदमी पॉकेट में हाथ डालकर कहता था कि जो पिएगा वो मरेगा.

प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसे आदमी को बिहार के लोग अगर वोट देते हैं, तो गलती नीतीश कुमार की नहीं है बिहार की जनता की है. आपके बच्चों का जिसने निवाला छीन लिया, आपके बच्चों की जिसने पढ़ाई की व्यवस्था भंग करके अनपढ़ बना दिया. उस आदमी को आप जाकर वोट देते हैं, तो आपसे बड़ा गुनहगारकौन है?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments