HomeBiharपटना के उद्योग भवन में लगी आग, काबू पाने के लिए लैडर...

पटना के उद्योग भवन में लगी आग, काबू पाने के लिए लैडर को भी मंगवाना पड़ा

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में अहले सुबह आग लग गयी. गांधी मैदान से सटे उद्योग भवन में यह आग लगी. हालांकि दमकल विभाग की तत्परता से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. इसमें किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. यह राहत वाली खबर है.

बताया जाता है कि उद्योग भवन में अचानक सुबह 4 से 5 बजे के करीब आग लग गई. स्थानीय लोगों ने धुआं निकलते देखा तो इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. इसके बाद एक-एक कर दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. वैसे आग बुझाने में दमकल कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

यह आग बहुमंजिला इमारत के थर्ड फ्लोर पर लगी थी. इसलिए दमकल कर्मियों को वहां पहुंचने में दिक्कत हो रही थी. फिर लैडर को मंगवाया गया. इसके बाद दमकल कर्मी शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किए और आग पर पूरी तरह से काबू पाया. जहां आग लगी थी वहां उद्योग कार्यालय भी है. हालांकि इसमें कुछ नुकसान नहीं हुआ है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments