लाइव सिटीज, पटना: पटना के गांधी मैदान में कल (गुरुवार) रावण वध होगा. इसको लेकर पटना के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. सुबह 11 बजे से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक ये विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा. कल घर से निकलने से पहले अगर गांधी मैदान की तरफ आने-जाने की सोच रहे हैं तो पहले ट्रैफिक रूट को जान लें.
जानें रूट में क्या कुछ किया गया बदलाव?
भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर किसी वाहन का परिचालन नहीं होगा.
डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर (गांधी मैदान) तक का मार्ग केवल विशिष्ट व्यक्तियों के जाने-आने के लिए होगा.
डाकबंगला चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या मोड़ से राजेंद्र पथ की ओर जाने दिया जाएगा.
जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का मार्ग सुरक्षित रहेगा. किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में इस मार्ग से होकर तारा हॉस्पीटल अथवा पीएमसीएच, पटना व अन्य नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचा जा सकेगा. इस मार्ग पर सामान्य आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
आयुक्त कार्यालय के सामने (जेपी गंगा पथ पर गोलंबर) से गांधी मैदान की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
रामगुलाम चौक से पश्चिम, जेपी गोलंबर की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक एवं डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन गोलंबर तक के मार्ग में सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन ठेला/खोमचा आदि की पार्किंग नहीं होगी.
रामगुलाम चौक से पूरे एक्जीबिशन रोड में सड़क पर वाहनों (ठेला/खोमचा सहित) की पार्किंग नहीं होगी.
जिलाधिकारी आवास (चिल्ड्रेन पार्क) से पुलिस लाइन तिराहा तक किसी भी प्रकार के वाहन/ठेला/खोमचा आदि की पार्किंग नहीं होगी.
ठाकुरबाड़ी मोड़/बाकरगंज मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा.