HomeBiharकर्पूरी ठाकुर की जयंती पर 24 जनवरी को बदला रहेगा पटना का...

कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर 24 जनवरी को बदला रहेगा पटना का ट्रैफिक रूट, कई रास्ते बंद

लाइव सिटीज, पटना: कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर बुधवार (24 जनवरी) को पटना में कई कार्यक्रम हैं. इसको देखते हुए राजधानी में बुधवार को ट्रैफिक रूट में बदलाव किए गए हैं. कई रास्तों को बंद कर डायवर्ट किया गया है. अगर बुधवार को आप घर से निकल रहे हैं तो एक बार रूट को अवश्य देख लें नहीं तो फजीहत हो सकती है. हालांकि एंबुलेंस/फायर ब्रिगेड/मरीज/शव वाहन/न्यायिक कार्य से जुड़े वाहनों के लिए छूट रहेगा.

पटना ट्रैफिक की ओर से जानकारी दी गई है कि वीरचंद पटेल पथ में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती का आयोजन होना है. इसको देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. वहीं वीरचंद पटेल पथ में होने वाले इस कार्यक्रम में आने-जाने वालों के लिए पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गई है.

सबसे पहले रूट समझिए

  • आयकर गोलंबर से आर ब्लॉक की ओर जाने वाले वाहनों को आयकर गोलंबर से कोतवाली टी से जीपीओ होते हुए डायवर्ट किया जाएगा.
  • आर ब्लॉक चौराहा से आयकर गोलंबर की ओर आने वाले वाहनों को आर ब्लॉक चौराहा से पूरब जीपीओ की ओर एवं पश्चिम हार्डिंग रोड में डायवर्ट किया जाएगा. साथ ही दारोगा राय पथ होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं.
  • अदालतगंज मोड़ पूरब से अदालतगंज पश्चिम वीरचंद पटेल पथ में आने वाले वाहनों को तारामंडल की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा.
  • दारोगा राय पथ से वीरचंद पटेल पथ में आने वाले वाहनों को आयकर गोलंबर की तरफ नहीं आने दिया जाएगा. इन वाहनों को आर ब्लॉक चौराहा होते हुए जीपीओ की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

कार्यक्रम में आने वाले वाहन यहां लगा सकेंगे गाड़ी

  • आर ब्लॉक चौराहा से जीपीओ गोलंबर तक हार्डिंग रोड
  • अटल पथ पर दोनों फ्लैंक (आर ब्लॉक छोर)

जेडीयू की ओर से वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में है कार्यक्रम

कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर जेडीयू की ओर से पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में ‘जन्म शताब्दी समारोह’ का भव्य आयोजन होने जा रहा है. जेडीयू ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों को मान और सम्मान दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहते थे. जननायक कर्पूरी ठाकुर को बिहार में सामाजिक न्याय का पुरोधा माना जाता है. वे जीवनपर्यंत वंचित समूहों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments