लाइव सिटीज, पटना: पटना में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलिसिला अब थम गया है. गर्मी ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शहर का तापमान अब तेजी से बढ़ने वाला है. ऐसे में गर्मी की वजह से छात्रों को परेशानी न हो इसलिए पटना के जिला शिक्षा अधिकारी ने इस बाबत महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है.
DEO अमित कुमार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पटना जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय सोमवार से मॉर्निंग शिफ्ट में चलेंगे. इन विद्यालयों का संचालन सुबह 6.30 से 11.30 बजे तक होगा. स्कूली छात्रों मिड डे मील सुबह 11:30 बजे के बाद दिया जायेगा. बच्चों हर हाल में दोपहर से पहले घर तक पहुंच जायें, इसका ख्याल रखा जा रहा है.
अमित कुमार ने इस संबंध में सभी स्कूलों के प्राचार्य को एक पत्र जारी किया है. जारी पत्र में कहा गया है कि तीन अप्रैल से मार्निंग शिफ्ट में जिले के स्कूलों का संचालन होगा. मध्यान भोजन कराने की व्यवस्था 11:30 बजे के बाद की जाएगी.