लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में दुर्गापूजा और दशहरा के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है। 21 से 24 अक्टूबर तक चार दिन कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकेगी। डाकबंगला चौराहा जाने वाले मार्गों पर वाहनों का परिचालन नहीं होगा। शहर के कई अन्य इलाकों में भी गाड़ियों की आवाजाही शाम और रात के वक्त प्रतिबंधित रहेगी। सप्तमी से दशहरा तक पूरे चार दिन पटना में सरकारी व गैर सरकारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने वैकल्पिक मार्ग की जानकारी दी। कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन ट्रैफिक एसपी ने बताया कि डाकबंगला चौराहा, आयकर गोलम्बर, कोतवाली के पास यातायात में व्यापक बदलाव किया गया है।
चौक मोड़ से दीदारगंज तक केवल पश्चिम से पूर्व की ओर छोटे वाहन जा सकते हैं। पश्चिम दरवाजा से अशोक राजपथ, पूर दरवाजा से अशोक राजपथ पटना सिटी चौक से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम की ओर वाहन नहीं चलेंगे। अशोक राजपथ से राजेंद्रनगर और पटना जंक्शन की जाने वाले केवल छोटे वाहन अशोक राजपथ से गांधी चौक सैदपुर रोड से मोइनुल हक स्टेडियम होते हुए जाएंगे। खजांची रोड पर वाहन दक्षिण से उत्तर की ओर आएंगे। मखनियांकुआं रोड दक्षिण से राजपथ में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। जीएम रोड और सब्जीबाग में दोनों ओर से व बारीपथ में बाकरगंज मोड़ से मखनियांकुआं रोड की तरफ वाहन नहीं चलेंगे।
चार दिन ऐसे रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था
नेहरू पथ में हड़ताली चौक से पटना जंक्शन, पुरानी न्यू बाईपास जाने वाले छोटे वाहन आयकर गोलंबर से आगे नहीं जाएंगे
- चालक आयकर गालंबर से वीरचंद पटेल पथ से आर ब्लॉक,
जीपीओ, चिरैयाटाड़ पुल या करबिगहिया होते हुए जा सकते हैं • बेली रोड में पश्चिम से गांधी मैदान की तरफ जाने वाले छोटे वाहन वोल्टॉस मोड़ तक आएंगे। यहां से विद्यापति मार्ग होते
- गांधी मैदान से बेली रोड की ओर जाने वाले छोटे निजी वाहन छज्जुबाग से सिन्हा लाइब्रेरी रोड होते हुए कोतवाली टी
तक आएंगे
- जीपीओ गोलंबर की ओर से सभी वाहनों का परिचालन बुद्धमार्ग की ओर नहीं होगा। यहां से वाहन जीपीओ गोलंबर से पश्चिम आर ब्लॉक और पूरब में पटना जंक्शन की ओर जाएंगे
ऐप पर पढ़ें
- आर ब्लॉक से आयकर गोलंबर की ओर गाड़ियां नहीं जाएंगी। ये वाहन आरब्लॉक चौराहा से पूरब जीपीओ गोलंबर अथवा पश्चिम हार्डिंग रोड की ओर जा सकते हैं
- आर ब्लॉक से आयकर गोलंबर की ओर गाड़ियां नहीं जाएंगी। ये वाहन आरब्लॉक चौराहा से पूरब जीपीओ गोलंबर अथवा पश्चिम हार्डिंग रोड की ओर जा सकते हैं
- पटना जंक्शन से हड़ताली चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन जीपीओ गोलंबर से आरब्लॉक होते हुए अटल पथ, दारोगा राय पथ होते हुए जाएंगे
- भट्टाचार्या चौराहा, पटना जंक्शन और स्वामीनंदन तिराह डाकबंगला की तरफ सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा • डाक बंगला चौराहा से कोतवाली तक दोनों फ्लैंकों में वाहनों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी।