HomeBiharपटना समेत इन जिलों में चार दिनों तक बरसेंगे बदरा, भारी बारिश...

पटना समेत इन जिलों में चार दिनों तक बरसेंगे बदरा, भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन-वज्रपात का अलर्ट

लाइव सिटीज, पटना: पटना समेत प्रदेश में मानसून की सक्रियता बने होने के कारण अगले तीन से चार दिनों तक झमाझम वर्षा के आसार हैं। वर्षा के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया एवं किशनगंज जिले में भारी वर्षा, जबकि पटना समेत अन्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है।

शनिवार को पटना समेत 22 शहरों के अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई। 36.5 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद में सर्वाधिक अधिकतम तापमान, जबकि पटना में 30.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों के दौरान अररिया के फारबिसगंज में सर्वाधिक वर्षा 143.2 मिमी दर्ज की गई।

शेष जिलों में मध्यम दर्जें की वर्षा दर्ज की गई। शनिवार की सुबह व शाम पटना सहित अन्य जिलों में वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ उत्तर पश्चिम राजस्थान से लेकर हरियाणा, बिहार, उपहिमालयी पश्विम बंगाल व असम होते मणिपुर की ओर बढ़ रही है। इनके प्रभाव से प्रदेश में तीन से चार दिनों तक अच्छी वर्षा के आसार है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments