लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अगले चार दिनों तक भारी बारिश के संकेत नहीं हैं, लेकिन आज प्रदेश के 12 शहरों में मध्यम वर्षा की संभावना है. वज्रपात के भी आसार हैं. इसको लेकर पटना मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व इलाके के 12 जिलों में बुधवार (16 अगस्त) को मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जिन जिलों के लिए ये संभावना जताई गई है उनमें मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और लखीसराय शामिल हैं. इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में कहीं-कहीं एक-दो स्थानों पर मध्यम स्तर की या हल्की बारिश तो वहीं कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है. राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में आज वर्षा के संकेत नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक राज्य में सक्रिय रूप से वर्षा की चेतावनी नहीं दी गई है.
बीते मंगलवार को कम वर्षा के साथ-साथ राज्य के सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. पटना में 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री रहा. राज्य में सबसे अधिक तापमान 36. 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो सबसे कम तापमान मुजफ्फरपुर में 32 डिग्री सेल्सियस रहा. औसत तापमान की बात करें तो 34 से 35 डिग्री के बीच रहा. आज बुधवार को भी तापमान में कमी होने के कोई संकेत नहीं हैं.