HomeBiharनामांकन दाखिल करने से पहले आया पप्पू यादव का बड़ा बयान, जानें...

नामांकन दाखिल करने से पहले आया पप्पू यादव का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: पूर्व सांसद पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करेंगे. सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. नामांकन से पहले उनके साथ समर्थकों की भीड़ है. सभी नारा लगा रहे हैं. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि आज नामांकन दाखिल करूंगा. मुझे समझ नहीं आ रहा कि लालू-तेजस्वी को मुझसे नफरत क्यों है?

पप्पू यादव ने कहा कि लालू-तेजस्वी को मुझसे किस बात का दुख है? मुझसे कोई गलती हो गई है तो वह बताएं. कहा कि तीन बार मैं पूर्णिया से सांसद रहा. इसमें से दो बार निर्दलीय जीता हूं. इस बार फिर पूर्णिया से चुनावी मैदान में हूं. जनता का आशीर्वाद हमको मिल रहा है. वाराणसी सीट की चर्चा नहीं हो रही कि कौन चुनाव लड़ रहा है वहां से लेकिन चर्चा पूरे देश में पूर्णिया सीट की हो रही है.

आगे पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने प्रियंका गांधी के कहने पर अपनी पार्टी (जन अधिकार पार्टी) का कांग्रेस में विलय किया था. आज भी कांग्रेस आलाकमान का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है. पप्पू यादव ने कहा कि मेरे साथ अन्याय हुआ है या नहीं यह तो जनता देख रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments