HomeBiharबिहार में पंचायत उप चुनाव आज, 1335 केंद्रों पर 242 पदों के...

बिहार में पंचायत उप चुनाव आज, 1335 केंद्रों पर 242 पदों के लिए वोटिंग जारी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार पंचायत उप चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है. उप चुनाव को लेकर राज्य में 1335 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. प्रदेश के 36 जिलों की 167 प्रखंडों में कुल 242 पदों के लिए पंचायत उप निर्वाचन कराया जा रहा है. इस उप निर्वाचन में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 736 है, जिसमें 388 महिला अभ्यर्थी और 348 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं

बता दें कि पंचायत उप निर्वाचन के लिए कुल 1675 पद रिक्त थे. जिनमें से पांच पदों पर मतदाता सूची में त्रुटि होने के कारण चुनाव स्थगित किए गए थे. इसके बाद 1670 पद रिक्त हो गए, जिनमें से 945 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. 242 पदों के लिए आज मतदान किया जा रहा है, वहीं 483 पद फिलहाल खाली रह गए हैं.

पंचायत उप निर्वाचन के लिए 741943 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 391010 पुरुष मतदाता, 350911 महिला मतदाता और 22 अन्य मतदाता शामिल हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 12 जिलों के 15 नगर पालिकाओं के 16 वार्डों में वार्ड पार्षद और एक नगर पालिका में मुख्य पार्षद के रिक्त पद पर उप निर्वाचन कराया जा रहा है.

चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम द्वारा मतदाताओं की पहचान की जाएगी. मतदान केंद्र से लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान संपन्न कराने को लेकर सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतदान प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु लगभग 6675 मतदान पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments