HomeBiharFIR में नाम नहीं होने पर सम्राट चौधरी ने कहा - कूटनीति...

FIR में नाम नहीं होने पर सम्राट चौधरी ने कहा – कूटनीति के माहिर खिलाड़ी हैं नीतीश

लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज और नेता विजय सिंह की मौत के बाद बिहार की सियासत गरमा गयी है। डाकबंगला चौराहे पर हुए हंगामे के बाद पटना पुलिस ने बीजेपी के 63 नेताओं पर FIR दर्ज किया है। हालांकि, इसमें बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा का नाम नहीं है, जिसपर सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है।

FIR में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का नाम नहीं होने पर सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि दुर्भाग्यपूर्ण है। जरा सोचिए । नीतीश कुमार कूटनीति के माहिर खिलाड़ी हो गये हैं। नीतीश कुमार सीएम हाउस में बैठकर सारी चीजों को कंट्रोल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कूटनीति के तहत मेरा नाम FIR में नहीं देकर दूसरों का नाम दे दिया है।

वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं को उकसा कर बुलाने के मसले पर सम्राट चौधरी ने दो टूक अंदाज में कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं…जनता दल यूनाइटेड के नहीं। साजिश के तहत FIR में मेरा नाम नहीं डाला गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments