HomeBiharBJP विधायक मुरारी मोहन के खिलाफ Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट, FIR दर्ज

BJP विधायक मुरारी मोहन के खिलाफ Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट, FIR दर्ज

लाइव सिटीज, दरभंगा: बिहार के दरभंगा में केवटी विधानसभा के भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा ने बहादुरपुर थाना में एक एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने धीरेंद्र कुमार धीरज नामक के व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने सोशल मीडिया पर उनके विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट कर उनकी छवि को धूमिल किया है. जिससे वे काफी आहत हुए हैं. उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा ने आवदेन देते हुए बताया है कि 18 मई को उनके विरुद्ध बहुत ही आपत्तिजनक एवं अपमानजनक पोस्ट किया गया है. विधायक ने कहा है कि धीरेंद्र कुमार धीरज ने फेसबुक पेज पर अपने पोस्ट के माध्यम से मो. इकबाल अंसारी की तस्वीर लगाते हुए लिखा है- “इस महापुरुष को आप पहचानते होंग. ये केवटी पंचायत के पंचायत समिति के पति मो. इकबाल अंसारी हैं. जो केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा के आशीर्वाद से शराब का अवैध धंधा करते हैं. लेकिन केवटी पुलिस ने हिम्मत दिखा कर इन्हें गिरफ्तार किया है. विधायक अपना होटल चलाते हैं और अपने लोगों से अवैध शराब बेचवाते हैं. केवटी को कलंकित करवाने वाले इस विधायक को जनता माफ नही करेगी।

भाजपा विधायक ने बताया कि 23 मई को भी धीरेन्द्र कुमार धीरज द्वारा उनके विरुद्ध अनर्गल पोस्ट किया गया है, जो गलत है. मुरारी मोहन झा ने बताया है कि इस अनर्गल व अनुचित पोस्ट करने की वजह से मेरे आत्मसम्मान, छवि, स्वाभिमान, तथा सामाजिक पहचान को क्षति पहुंची है. उपरोक्त टिप्पणी से मैं काफी मर्माहत हूं. ये टिप्पणी मनगढ़ंत, झूठी, बेबुनियाद व सत्य से परे है. सच्चाई यह है की मेरा मो. इकबाल अंसारी से किसी प्रकार का कोई सरोकार नहीं है. सामाजिक जीवन में जीने वाले जनप्रतिनिधि की प्रतिष्ठा धूमिल करने की ये घिनौनी साजिश है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments